बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव मनोनीत विधान पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि 24 मार्च तक सदन चलना है, ऐसे में सबको अपनी भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा. वहीं, कोरोना काल में स्कूल कॉलेज को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में स्थिति फिलहाल ठीक है, स्कूल और कॉलेज को बंद करने की जरूरत नहीं है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 17, 2021, 8:33 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव मनोनीत विधान पार्षदों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि आज ही शपथ ग्रहण हो गया है. सभी जगह जो खाली थी, सब भर गई हैं. 24 मार्च तक सदन चलना है, ऐसे में सबको अपनी भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि बिहार में फिलहाल स्कूल कॉलेज खुले रहेंगे, क्योंकि कोरोना के मामले में बिहार में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें-बिहार में अब कोरोना का कोवैक्सीन का ही लगेगा टीका, कोविशिल्ड बंद

''प्रधानमंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई है, कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे. बिहार के लिए ये अच्छी बात है कि बिहार में वैसी स्थिति नहीं है. होली में जो लोग बाहर से अपने घर आ रहे हैं, उसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो रही है. मैं खुद सब पर नजर रख रहा हूं. मैंने 2 दिन बाद एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें गहन समीक्षा करूंगा''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

'हर दिन 70 हजार टेस्ट का लक्ष्य'
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम टेस्ट का काम फिर से बढ़ा रहे हैं. 70 हजार तक हर दिन टेस्ट का लक्ष्य रखा गया है और ये कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जांच आरटीपीसीआर से हो. बिहार में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से हो रहा है. सब को प्रेरित किया जा रहा है. हर दिन हम रात 9 बजे का डाटा देखते हैं और उसकी समीक्षा करते हैं.

'बिहार में नियंत्रण में है कोरोना'

ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच सुचारू रूप से चल रहे स्कूल, कैचअप कोर्स से होगी नुकसान की भरपाई

'स्कूल कॉलेज बंद करने की जरूरत नहीं'
स्कूल कॉलेज बिहार में पहले की तरह चलेगा इसको रोकने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि स्कूल कॉलेजों को बंद करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बिहार में स्थिति फिलहाल ठीक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details