पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव मनोनीत विधान पार्षदों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि आज ही शपथ ग्रहण हो गया है. सभी जगह जो खाली थी, सब भर गई हैं. 24 मार्च तक सदन चलना है, ऐसे में सबको अपनी भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि बिहार में फिलहाल स्कूल कॉलेज खुले रहेंगे, क्योंकि कोरोना के मामले में बिहार में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें-बिहार में अब कोरोना का कोवैक्सीन का ही लगेगा टीका, कोविशिल्ड बंद
''प्रधानमंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई है, कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल थे. बिहार के लिए ये अच्छी बात है कि बिहार में वैसी स्थिति नहीं है. होली में जो लोग बाहर से अपने घर आ रहे हैं, उसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो रही है. मैं खुद सब पर नजर रख रहा हूं. मैंने 2 दिन बाद एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें गहन समीक्षा करूंगा''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री