पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जनता ही मालिक है. जनता फिर सेवा का मौका देगी, तो सेवा करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर जनता सेवा का मौका देगी, तो सात निश्चय का भाग दो को लागू करूंगा, जिसके तहत सक्षम बिहार, स्वावलंबी बिहार और युवा शक्ति, बिहार की प्रगति मुख्य उद्देश्य होगा.
'जनता सेवा का मौका देगी तो फिर सेवा करूंगा'
चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मालिक होती है और जनता सेवा का मौका देगी तो फिर सेवा करूंगा. सेवा करना हमारा धर्म है. उन्होंने एक बार फिर बिहार के सभी लोगों को अपना परिवार बताते हुए कहा, 'मेरे लिए तो पूरा बिहार ही परिवार है.'
'मैंने जो भी वादा किया, उसे निभाया है'