बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश- जनता मालिक है, दोबारा मौका देगी तो और काम करेंगे - बिहार में विधानसभा चुनाव

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं. रविवार को सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने एक बार फिर कहा कि जनता ही मालिक है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 23, 2020, 5:40 PM IST

पटना: राजधानी के बापू सभागार में रविवार को सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया गया. यहां मुख्यमंत्री नीतीश बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हमेशा से सहकारिता के पक्षधर रहे हैं. बीते 15 सालों से वे जनता की सेवा करते आ रहे हैं. अगर जनता उन्हें आगे मौका देगी तो वे और बेहतर काम करेंगे.

इस सहकारिता सम्मेलन में देशभर के सहकारिता से जुड़े लोग शामिल हुए. मौके पर सीएम ने अधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सहकारिता में कोई समस्या होगी तो वे दूर करेंगे. बता दें कि लंबे अरसे बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहकारिता के कार्यक्रम में शामिल हुए.

सहकारिता सम्मेलन में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

महिलाओं को स्वावलंबी बना रहा पैक्स- सीएम

संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार की कोशिशों से 36,00,000 महिलाएं पैक्स में सदस्य बन चुकी हैं जबकि शुरुआत दो लाख से हुई थी. बिहार में 1 करोड़ से अधिक पैक्स में सदस्य हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के कामों की चर्चा अब बाहर के राज्यों में होने लगी है.

ये भी पढ़ें:अब बिहार में सरकार चलाएगी शेल्टर होम, शुरू होगी मुख्यमंत्री वृहद आश्रय गृह योजना

बिहार में बनाई गई सबसे बड़ी मानव श्रृंखला

सहकारिता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान, हर घर बिजली और हर घर नल जल जैसी योजनाओं की चर्चा आज देशभर में हो रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सहकारिता के प्रतिनिधियों से यह भी कहा कि बिहार में जो काम हो रहे हैं, उसकी उसकी चर्चा बाहर करने की जरूरत है. हाल ही में बिहार में जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन में विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details