पटना:पश्चिम बंगाल से आए जेडीयू कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से हमारे कार्यकर्ता आए थे. हमने उनसे मुलाकात की है. लेकिन चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है.
कार्यकर्ताओं से नहीं हुई पश्चिम बंगाल चुनाव पर चर्चा, बिहार में किसान आंदोलन का प्रभाव नहीं: नीतीश कुमार - पश्चिम बंगाल चुनाव पर चर्चा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू कार्यालय में पश्चिम बंगाल से आए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. बड़ी संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता उनसे मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
'बिहार में देश में चल रहे किसान आंदोलन का कोई प्रभाव नहीं है. हमारी सरकार समय से किसानों की धान खरीद रही है'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार ने साफ साफ कहा कि कोरोना काल में जो भी कार्यकर्ता आते हैं, उनसे हम कार्यालय आकर ही मुलाकात करते हैं. यह मुलाकात उसी तरह की मुलाकात थी. पहले देश के अन्य राज्यों के कार्यकर्ताओं से दिल्ली में मुलाकात हो जाती थी, लेकिन कोरोना काल में अब ये संभव नहीं रहा है.