पटना: बिहार में पत्रकारों को अब जल्द वैक्सीनदिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किया है. जिसके बाद पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का कोरोना से निधन
लोगों को कर रहे जागरूक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि राज्य में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा. कोरोना संक्रमण के दौर में पत्रकार अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन कर रहे हैं. वे कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:बंगाल चुनाव परिणाम पर तेजस्वी ने किया ट्वीट- 'ममतामयी' जनता को बधाई
कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी
बता दें बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,534 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 97 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,945 हो चुकी है. अबतक कुल 3,84,955 मरीज ठीक हुए हैं. राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार मोदी का कोरोना से निधन हो गया. ऐसे में बिहार सरकार की ये पहल सराहनीय है.