बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: CM नीतीश कुमार ने JP गंगा पथ के बचे हुए निर्माण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिया निर्देश - जेपी गंगा पथ परियोजना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जेपी गंगा पथ परियोजना के बचे हुए कार्य की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद रहे. सीएम ने अधिकारियों को तेजी से कार्य को पूरा करने को लेकर दिशा निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : May 15, 2023, 10:54 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को जेपी गंगा पथ परियोजना (JP Ganga Path Project) के बचे हुए निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने खाजेकलां घाट और कंगन घाट जाकर जेपी गंगा पथ के बचे हुए निर्माण कार्य को देखा और कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- Opposition Unity: नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार कर रहे पहल.. फिर भी कम नहीं हो रहे राह के रोड़े

जेपी गंगा पथ परियोजना का सीएम ने लिया जायजा: सीएम नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के लिंक पथों के निर्माण कार्यों की भी जानकारी ली. पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को जेपी गंगा पथ के बचे हुये निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है.

निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

अधिकारियों को दिया निर्देश: निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ के विभिन्न घाटों से कनेक्टिविटी हो जाने से लोगों का आवागमन सुगम होगा. विभिन्न एलाइनमेंट के माध्यम से शहर के लोगों को सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्य पूर्ण होने से कई रूटों के लोगों के लिये आवागमन और सुगम होगा. पटना से बाहर आने जानेवाले लोगों का भी सम्पर्क और सुगम हो जायेगा.

कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जेपी गंगा पथ परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करें. इसके लिये और जो आवश्यकता होगी उसे उपलब्ध कराया जायेगा. निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details