बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले CM नीतीश- 95 प्रतिशत से अधिक लोगों के घर तक पहुंचा हर घर नल का जल - हर घर नल का जल

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने हर घर नल का जल योजना की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रखरखाव के लिये बेहतर व्यवस्था रखें और लगातार निगरानी करते रहें.

nitish kumar review meeting
nitish kumar review meeting

By

Published : Jun 14, 2021, 10:46 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर नल का जल योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले राज्य में 2 प्रतिशत लोगों के घर तक ही नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध था. हमलोगों ने सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें:पटना के IGIMS में 3 मरीजों की मौत, 2 ब्लैक फंगस से ग्रसित

उचित रखरखाव भी जरूरी
अब 95 प्रतिशत से अधिक लोगों के घर तक हर घर नल का जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है. लोगों को स्वच्छ पेयजल हमेशा उपलब्ध रहे. इसके लिये उचित रखरखाव भी जरूरी है. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में मेंटेनेंस की व्यवस्था बनाये रखें. मेंटेनेंस ठीक ढंग से होगा तो, योजना का लाभ लोगों को हमेशा मिलता रहेगा और हमेशा उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.

पर्यावरण के लिये नुकसानदायक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि रखरखाव के लिये बेहतर व्यवस्था रखें और लगातार निगरानी करते रहें. इस संबंध में लोगों की शिकायतों का तीनों विभागों के द्वारा समाधान तो किया ही जाना चाहिये. साथ ही विभाग भी स्वतः संज्ञान लेते हुये इसका अनुश्रवण करता रहे. विभाग भी इस पर ध्यान दे कि कहीं भी पाइपलाइन/नल खुला न रहे. पानी की बर्बादी होना पर्यावरण के लिये भी नुकसानदायक है.

कार्यों की प्रगति का निरंतर अनुश्रवण
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग, नगर विकास और आवास विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बचे हुये कार्यों को तेजी से पूर्ण करें. विभागीय स्तर पर कार्यों की प्रगति का निरंतर अनुश्रवण करें.

ये भी पढ़ें:Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 324 नए मामले, रिकवरी रेट 98.01 प्रतिशत

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित रहे.

कई नेता हुए शामिल
जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री रामप्रीत पासवान, पंचायती राज मंत्री सम्राट चैधरी, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव पंचायती राज अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग आनंद किशोर एवं सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण जीतेन्द्र श्रीवास्तव जुड़े.

कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश
समीक्षा के दौरान पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हर घर नल का जल योजना की कार्य प्रगति, अनुश्रवण व्यवस्था, विभागीय लक्ष्य, मेंटेनेंस आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:'कांग्रेस में कभी नहीं होगी टूट, JDU वाले ख्याली पुलाव पकाते रहें'

प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि बचे हुये वार्डों में कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है. जुलाई माह के अंत तक बचे हुये कार्यों को पूर्ण कर लिया जायेगा.

हर घर नल का जल योजना की समीक्षा के बाद सीएम के निर्देश

  • पहले राज्य में 2 % लोगों के घर तक नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध था. हमलोगों ने सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की. अब 95 % से अधिक लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है.
  • हर हाल में मेंटेनेंस की व्यवस्था बनाये रखें. मेंटेनेंस ठीक ढंग से होगा तो, योजना का लाभ लोगों को हमेशा मिलता रहेगा और हमेशा उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा.
  • पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शेष बचे हुये कार्यों को तेजी से पूर्ण करें. विभागीय स्तर पर कार्यों की प्रगति का निरंतर अनुश्रवण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details