पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में शुरू की जा रही धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक (Review Meeting On Paddy Purchase) की. बैठक में कृषि सचिव एन सरवन कुमार ने राज्य में धान के अनुमानित उत्पादन के संबंध में जानकारी दी. सचिव सहकारिता बंदना प्रेयसी ने धान अधिप्राप्ति कार्यों के संबंध में की गयी तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने समितियों की क्रियाशीलता, सहकारी संगठनों द्वारा की गयी तैयारियों एवं सहकारी समितियों की भंडारण क्षमता इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
ये भी पढ़ें -धान की फसल की सूखने लगी है बाली, अज्ञात बीमारी से बक्सर के किसान परेशान
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रूपये प्रति क्विंटल :खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है. साथ ही जिन जिलों में धान की कटनी शुरू हुयी है, उसके संबंध में भी जानकारी दी. विनय कुमार ने बताया कि इस बार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. उन्होंने मिलिंग तथा उसके वितरण के संबंध में भी जानकारी दी.