पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में संभावित बाढ़और सुखाड़ की पूर्व तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अणे मार्ग स्थित संकल्प मेंसमीक्षा बैठक हुई.
इस बैठक के दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के प्रतिनिधि ने इस वर्ष मॉनसून सत्र के दौरान वर्षा का पूर्वानुमान और पिछले 10 वर्ष के वर्षापात की स्थिति की जानकारी दी.
मौसम विभाग ने बताया कि 13-14 जून तक बिहार में मॉनसून आने की संभावना है. जून महीने में सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना की विशेष परिस्थिति है. इसे ध्यान में रखते हुए संभावित बाढ़ की पूरी तैयारी रखनी है. बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों का टीम बनाकर सही आकलन करवाएं.
इसे भी पढ़ें:बाढ़ के कहर से बचाव को लेकर प्रशासनिक पहल शुरू, हुई अहम बैठक
पारदर्शिता बरतने का निर्देश
बता दें कि बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची बनाते समय पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश जारी किया. जिससे कोई भी लाभ से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि बाढ़ राहत और बचाव कार्यों में लगाए जाने वाले सभी लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं.