पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू और बीजेपी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के प्रचार के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जदयू और बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार किया. मंगलवार को वह अपने तीन दिवसीय दौरे से वापस पटना लौट आए.
चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली से पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - bihar news
दिल्ली में बीजेपी के साथ जदयू की दो सीटों पर तालमेल हुआ है. संगम और बुराड़ी सीट पर जदयू चुनाव लड़ रही है. इन दो सीटों के लिए जदयू ने पूरी ताकत झोंक दी है.
विपक्ष ने घेरा
इस दौरान नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा कर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने खासकर उन क्षेत्रों में आमसभा और प्रचार किया जिस क्षेत्र में बिहार के लोग ज्यादा रहते हैं. सभा के दौरान उन्होंने बिहार को लेकर कई बाते कही. जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों ने उनपर तंज भी कसा. विपक्षियों ने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली में बिहार के बारे में झूठा प्रचार कर रहें है, जबकि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है.
दो सीट पर लड़ रही है जदयू
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रचार कहरने गए थे. रविवार को वो पहली बार अमित शाह के साथ चुनाव प्रचार किए. दिल्ली में बीजेपी के साथ जदयू की दो सीटों पर तालमेल हुआ है. संगम और बुराड़ी सीट पर जदयू चुनाव लड़ रही है. इन दो सीटों के लिए जदयू ने पूरी ताकत झोंक दी है.