पटना: बिहार में आज सम्राट अशोक की जयंती मनाई जा रही है. पटना के ज्ञान भवन स्थित सम्राट अशोक की मूर्ति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछले साल ही हमने सम्राट अशोक की जयंती मनाने की घोषणा की थी. साथ ही नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.
Mission 2024 : 'कांग्रेस ने देरी कर दी', विपक्षी एकजुटता पर नीतीश का दर्द.. राहुल पर भी तोड़ी चुप्पी - मिशन 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कोर्ट से सजा मिलने के बाद लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले में सीएम नीतीश कुमार ने आज कई दिनों के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि कोर्ट के मामले में पहले भी हम कोई बयान नहीं देते थे. पिछले 17 सालों से हम कोर्ट के मामले में कोई रिएक्शन नहीं देते हैं. साथ ही सीएम ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि विपक्षी एकता को एकजुट करने में कांग्रेस ने देरी कर दी.
राहुल गांधी मामले पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी:सीएम नीतीश ने कहा कि कि कोर्ट के मामले में पहले भी हम कोई बयान नहीं देते थे. पिछले 17 सालों से हम सरकार चला रहे हैं लेकिन कोर्ट के मैटर पर आजतक इंटरफेयर नहीं किया है. कोर्ट के मामले में कोई रिएक्शन नहीं देते हैं. कोर्ट में जो फैसला हुआ है उसको लेकर सबको अपील दायर करने का अधिकार है. आप लोग लगातार बोल रहे थे कि कुछ नहीं बोल रहे हैं, पार्टी के स्तर पर जरूर जो करना है किया जा रहा है.
हम तो इंतजार कर रहे हैं. दो बार हमने सभी नेताओं से मुलाकात की है और हम उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं. हम तो चाहते हैं कि 2024 में विपक्ष मजबूती से चुनाव लड़े. लेकिन कांग्रेस ही देर कर रही है.- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
सम्राट चौधरी पर सीएम नीतीश का हमला: मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट अशोक को लेकर हमने कन्वेंशन सेंटर बनाया है. सारा काम तो कर ही रहे हैं लेकिन बोलने वाले कुछ भी बोलते रहते हैं. उनकी बातों को हम लोग ध्यान नहीं देते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान पर नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि बताइए क्या-क्या बयान देते हैं. हम तो उनका नोटिस ही नहीं लेते हैं. दरअसल पदभार संभालने के बाद से सम्राट चौधरी नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं पीएम मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचारी एकजुट हो रहे हैं, इस पर सीएम नीतीश ने कहा कि वो कुछ भी बोलते रहते हैं. किसको किसको (सम्राट चौधरी) क्या क्या बना रहे हैं. साथ ही नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा पर भी हमला किया.