पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपनी पार्टी के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के कथित अभद्र व्यवहार पर नरमी से पेश आये. भागलपुर जिले के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) दो सितंबर को पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरगारमेंट में टहल रहे थे. जिसके बाद में उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई गई.
ये भी पढ़ें: गोपाल मंडल विवाद पर बोले स्पीकर- 'आचार समिति के पास मामला आएगा तो जांच होगी, दोषी होने पर होगी कार्रवाई'
बता दें कि गोपाल मंडल के खिलाफ रेलवे पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्राथमिकी दर्ज की है. जब पत्रकारों ने नीतीश कुमार से पूछा कि गोपाल मंडल के खिलाफ उनके व्यवहार के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है, तो उन्होंने कहा, "ये चीजें होती रहती हैं. जांच चल रही है." उन्होंने पटना के भारी भीड़भाड़ वाले अशोक राजपथ रोड पर डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास करते हुए यह बात कही.
ये भी पढ़ें: नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA ने कहा- हां मैं तेजस एक्सप्रेस में था 'नंग-धड़ंग', झूठ क्यों बोलूं
ट्रेन में अंडरगारमेंट पहनकर चलने पर राजद और लोजपा ने गोपाल मंडल की आलोचना की है. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, "विधायक के अभद्र व्यवहार ने बिहार की छवि खराब की है. ऐसे नेताओं की वजह से दूसरे राज्यों के लोग हमारा मजाक उड़ाते हैं."