पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उत्तराखंड आपदा में फंसे लोगों और राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों के लिए की प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'इस आपदा मैं पूरा बिहार उत्तराखंड के लोगों के साथ है. हमारे अधिकारी उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय के संपर्क में है'.
चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद अब बिहार में भी गंगा को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इसके लिए हाईलेवल मीटिंग भी बुलाई है. सरकार चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहती है.
बता दें कि उत्तराखंड के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है. जोशीमठ में ग्लेशियर के टूटने से धौली गंगा नदी पर बना डैम टूट गया है. इसमें कई लोगों के बहने की बात कही जा रही है. बहने वाले लोग निचले इलाकों में रहते थे. ग्लेशियर टूटने की घटना चमोली के रैणी गांव के पास हुई है.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ में टूटा ग्लेशियर, 150 लोगों के लापता होने की आशंका, पीएम की करीबी नजर
वहीं, गंगा नदी के किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है. ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. राज्य के प्रमुख सचिव ओम प्रकाश के अनुसार हादसे में 100 से 150 लोगों के लापता होने की आशंका जताई है.