पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व पटना:राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar at Patna Sahib Gurdwara) पहुंचे हैं. प्रकाश पर्व के मौके पर सीएम के साथ विजय चौधरी, अशोक चौधरी, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस खास दिन पर गुरुद्वारे में लोखों की संख्या में सिख श्रद्धालु देश-विदेश से हिस्सा ले रहगे हैं. कोरोना के बाद इस साल काफी धूम-धाम से प्रकाश पर्व का त्योहार मानाया जा रहा है.
पढ़ें-356 वां प्रकाश पर्व आजः पटना साहिब में जुटे देश-विदेश आए लाखों सिख श्रद्धालु
देश-विदेश से पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे है श्रद्धालुःगुरु गोविंद सिंह महाराज का 356वां का प्रकाश पर्व पटना साहिब गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया जाएगा. यहां सिख समुदाय के लाखों लोग देश-विदेश से मत्था टेकने पहुंचे हैं. एक सप्ताह पहले से प्रकाश पर्व को लेकर रोज प्रभात फेरी निकाली जा रही थी. आज भी सिख संगतों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से बड़ी प्रभातफेरी निकाली, जो कई रास्ते होते हुए वापस तख्त साहब पहुंची. इस बड़ी प्रभात फेरी में देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं कई ने करतब दिखाकर लोगों को निहाल कर दिया. हर जगह वाहेगुरु की गूंज से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया.
पटना साहिब में हुआ था गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मः गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु थे. गुरु गोविंद सिंह का जन्म नौवें सिख गुरु के घर पटना के साहिब में पौष शुक्ल सप्तमी संवत् 1723 यानि की 22 दिसंबर 1666 को हुआ था. उनके बचपन का नाम गोविन्द राय था. 1670 में गुरु गोबिंद सिंह का परिवार पंजाब में आ गया. गौरतलब है कि आज गुरु महाराज का प्रकाश पर्व प्रवंधक कमिटी की ओर से मनाया जाएगा. प्रकाशपर्व की सफलता को लेकर प्रबंधक कमेटी और जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है.
प्रकाश पर्व पर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा: गुरु गोविंद सिंह की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में दुनिया के कोने कोने से लोग पहुंचे हैं. आपको बता दें चीन में इन दिनों कोरोना कहर बरपा रहा है. इसके अलावा कई देशों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से पहले ही अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी कार्यक्रमों पर नजर है. अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी हुआ है.
पटना साहिब स्टेशन पर 40 ट्रेनों का स्टॉपेज: गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर दिया गया है. गरीब रथ, उपासना एक्सप्रेस, हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, विभूति एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के साथ 40 ट्रेनों का स्टॉपेज पटना साहिब स्टेशन पर 2 मिनट का दिया गया है.प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे ने 20 जोड़ी ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर अस्थायी रूप से 2 मिनट का ठहराव करने का फैसला (Trains Stoppage At Patna Sahib Railway Station) लिया है. अब यह ट्रेन पटना साहिब स्टेशन पर भी रुकेगी. इसकी शुरुआत 21 दिसंबर से 4 जनवरी तक जारी रहेगी.
पढ़ें- 356वां प्रकाश पर्व: पटना सिटी में भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा का आयोजन