पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय बनने के बाद पहली बार अपने कार्यालय पहुंचे हैं. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और गृह सचिव आमिर सुबहानी ने उनका स्वागत किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुलिस मुख्यालय विजिट के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. बिहार में जिस तरह से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.
पहली बार पहुंचे कार्यालय
जब सरदार पटेल भवन बनकर तैयार हुआ था, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करने आए हुए थे. इसके बाद आज पहली बार वे अपने कार्यालय आए हैं. पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और गृह सचिव आमिर सुबहानी के साथ बढ़ रहे अपराध को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय के माध्यम से बिहार में बढ़ रहे अपराध पर कैसे लगाम लगाया जाए, इसकी भी समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माध्यम से पुलिस मुख्यालय स्थित FSLऔर पुलिस की कार्यशैली का भी जायजा ले रहे हैं.