पटना:मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने बेगूसराय, खगड़िया और भागलपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. हवाई सर्वेक्षण के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा बाढ़ (Bihar Flood) की स्थिति भयावह है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-CM के सामने बाढ़ पीड़ितों को स्टील के चमचमाते बर्तनों में दिया गया खाना, लेकिन जाते ही आ गए औकात पर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार सभी जगहों पर राहत शिविर लगाकर लोगों की मदद कर रही है. कई जगह पर हमने राहत केंद्र में भी जाने का काम किया और वहां की व्यवस्था को भी देखा है. 2016 में जैसे हालात थे आज एक बार फिर वैसे ही हालात उत्पन्न हो गए हैं.
हम चाहते हैं कि लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हो. ज्यादा से ज्यादा राहत कार्य सरकार की तरफ से चलाए जाए इसको लेकर हम अपने अधिकारियों के संपर्क में हैं और लगातार सरकार राहत कार्य चला रही है. बेगूसराय का प्लान नहीं था लेकिन वहां भी हमने दौरा कर राहत कार्यो का जायजा लिया.-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से लोगो को काफी क्षति हुई है. अभी तो दिक्कत है ही लेकिन फिर भी हमलोगों का प्रयास है कि राहत कार्य और तेजी से चलाया जाए. इसको लेकर सभी बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारियों से बात की गई है. वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे बिहारियों को लेकर अभी हमने किसी से बात नहीं की है. हम तो अभी बिहार के बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने में लगे हैं.