पटना:प्रदेश भर में आज धूमधाम से ईद मनाई जा रही है. ईद की नमाज अदा करने के लिए राजधानी के गांधी मैदान में हजारों नमाजी पहुंचे. ईद के मौके पर सीएम नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद दी.
मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में नमाज अदा कर रहे लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें भी ईद मुबारक कहा. यहां सीएम नीतीश छोटे बच्चों से मिले और उन्हें सेवई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद के मौके पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कामना की कि समाज में प्रेम और भाईचारे का माहौल बना रहे.
गांधी मैदान ईद मनाने पहुंचे नीतीश कुमार सूखे पर नीतीश कुमार की कामना
सूखे पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर कोई आज दुआ करे कि वक्त पर बारिश हो और प्रदेश में सूखे की स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि सूखे के दौरान सरकार आम लोगों को तकलीफ नहीं होने देगी. जो भी चीजों की कमी होगी उनकी पूर्ति करने की सरकार हर संभव कोशिश करेगी.
राज्यपाल और राष्ट्रपति ने भी दी ईद की मुबारक
बता दें कि मंगवार को ईद का चांद दिखा था. रोजेदारों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी. इस बार रमजान की शुरुआत 7 मई से हुई थी. रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है. पिछले साल 16 जून को भारत में ईद मनाई गई थी. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल लाल जी टंडन के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर लोगों को ईद की बधाई दी.