बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या बिहार के बाहर नीतीश तलाश रहे जमीन! यूपी और झारखंड में JDU की तैयारी, सुशासन बाबू भरेंगे हुंकार - ETV BHARAT BIHAR

Lok Sabha Election 2024: राजनीतिक पंडितों के अनुसार बिहार में होने वाले चुनाव में जदयू को नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस नुकसान की भरपाई के लिए नीतीश दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं. दरअसल मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश और झारखंड में चुनावी सभी करने वाले हैं. इसके साथ ही अटकलों का बाजार तेज हो गया है.

उत्तर प्रदेश और झारखंड में रैली करेंगे नीतीश कुमार
उत्तर प्रदेश और झारखंड में रैली करेंगे नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 3:57 PM IST

उत्तर प्रदेश और झारखंड में नीतीश करेंगे रैली

पटना: देश की गद्दी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर है. ये और बात है कि उन्होंने खुद कभी इस बात को अपने मुंह से नहीं कहा है. गाहे बगाहे उनके कार्यकर्ता और उनके नजदीकी नेता इस बात को उठाते रहे हैं कि नीतीश कुमार को विपक्ष का पीएम कैंडिडेट बनाया जाए. ऐसे में अब पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी बड़ी तैयारी कर रही है.

उत्तर प्रदेश और झारखंड में नीतीश करेंगे रैली: नीतीश कुमार की बिहार से बाहर भी नजर है और माना जा रहा है कि नीतीश अपने लिए उत्तर प्रदेश और झारखंड में जगह तलाश रहे हैं. दरअसल मिशन 2024 के लेकर जनता दल यूनाइटेड जुट गई है. सीएम नीतीश कुमार, लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड और उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाएंगे.

लोकसभा चुनाव का होगा आगाज:21 जनवरी 2024 को नीतीश कुमार झारखंड के रामगढ़ पहुंचेंगे. साथ ही जनवरी में ही उत्तर प्रदेश के बनारस, अंबेडकरनगर, फूलपुर में बिहार के सीएम चुनावी सभा कर सकते हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कई राज्यों से डिमांड हो रही है और मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर तैयारी भी की जा रही है. डेट पार्टी के बड़े नेता बताएंगे.

"मुख्यमंत्री बिहार की यात्रा तो करेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश झारखंड जैसे राज्यों में भी यात्रा करेंगे. क्योंकि उन राज्यों से लगातार मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री वहां रैली भी करेंगे."-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

यूपी में भी नीतीश की खास नजर: उत्तर प्रदेश के फूलपुर और कई स्थानों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने की लगातार मांग हो रही है. इसको लेकर वहां के कार्यकर्ता और नेता नीतीश कुमार से मिल भी चुके हैं. उत्तर प्रदेश में रैली हो इसका भी आग्रह यूपी के जदयू के नेताओं ने किया है. दूसरी तरफ झारखंड में भी लगातार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डिमांड हो रही है.

श्रवण और अशोक को जिम्मेदारी!: झारखंड और उत्तर प्रदेश के नेताओं की तरफ से लगातार कार्यक्रम में नीतीश कुमार को बुलाने की हो रही है. इन मांगों के बाद पार्टी ने मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्रवण कुमार और झारखंड के प्रभारी अशोक चौधरी लगातार दोनों राज्यों की यात्रा कर रहे हैं और वहां बैठकें भी कर रहे हैं.

इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद हो सकता है फैसला: मुख्यमंत्री का दोनों राज्यों में यदि कार्यक्रम होता है तो वह 2024 लोकसभा चुनाव से पहले का आगाज मान जा सकता है. इंडिया गठबंधन की दिल्ली में इस महीने बैठक होने वाली है और उसके बाद ही गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद पार्टी के नेताओं को है.

पढ़ें- बिहार के सीएम नीतीश कुमार 21 जनवरी 2024 को आएंगे झारखंड, रामगढ़ में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

से भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार के रांची आगमन की तैयारी में झारखंड जेडीयू, 29 और 30 नवंबर को जदयू के बड़े नेता पहुंचेंगे रांची

इसे भी पढ़ें- रांची पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, अगले दो दिनों तक कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

इसे भी पढे़ं- Mission 2024: जेडीयू के झारखंड प्रभारी अशोक चौधरी सहित कई बड़े नेता पहुंचेंगे रांची, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details