बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजगीर दौरा रद्द, CM को वायरल फीवर, विजय चौधरी करेंगे राजगीर महोत्सव का उद्घाटन - Nitish Kumar Rajgir Visit canceled

Nitish Kumar Rajgir Visit Canceled: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजगीर दौरा रद्द हो गया है, क्योंकि उनको वायरल फीवर हो गया है. वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी राजगीर नहीं जाएंगे. ऐसे में अब वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी राजगीर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. आज से महोत्सव शुरू हो रहा है.

नीतीश कुमार का राजगीर दौरा रद्द
नीतीश कुमार का राजगीर दौरा रद्द

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 10:31 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब हो गई है. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक सीएम को सर्दी और हल्का फीवर है. मुख्यमंत्री की तबीयत नासाज होने के कारण पिछले तीन दिनों से सारे कार्यक्रम रद्द हो गए हैं. उनको आज मोतिहारी, सीतामढ़ी और राजगीर के कार्यक्रम में शामिल होना था.

नीतीश कुमार को वायरल फीवर:मोतिहारी और सीतामढ़ी में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम थे. साथ ही महोत्सव का उद्घाटन करना था लेकिन मुख्यमंत्री की तबीयत खराब होने के बाद सीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. हालांकि आधिकारिक रूप से किसी तरह की कोई जानकारी दी नहीं जा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री को वायरल है. वैसे सीएम सचिवालय के अनुसार मुख्यमंत्री की तबीयत को लेकर चिंता करने की बात नहीं है. बीजेपी नेताओं की तरफ से मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाते रहे हैं और उन्हें आराम करने की सलाह भी दी जाती रही है.

तबीयत खराब होने के कारण कई कार्यक्रम रद्द: मुख्यमंत्री 26 नवंबर को पार्टी की ओर से आयोजित भीम संसद कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं 27 नवंबर को दरभंगा मेडिकल कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पटना में एएन कॉलेज के भवन उद्घाटन के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. उसके बाद से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया है. 28 नवंबर को सीएम को मोतिहारी जाना था और 29 नवंबर को सीतामढ़ी जाना था लेकिन दोनों कार्यक्रम मुख्यमंत्री का नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 30, 2023, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details