बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल के बाद पहली बार मनेर दरगाह पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, चादर पोशी कर की अमन चैन की दुआ - Nitish Kumar released book in Maner

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनेर दरगाह पहुंचे. सीएम ने चादर पोशी (CM Nitish Kumar Presented Chadar At Maner Dargah) के साथ ही खानकाह में रखे मन्नती पत्थर को भी प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण नहीं आ सका लेकिन आज चादर पोशी करके बहुत खुशी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

CM Nitish Kumar presented chadar at maner dargah
CM Nitish Kumar presented chadar at maner dargah

By

Published : Mar 15, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 2:39 PM IST

पटना:राजधानी पटना के मनेर में हजरत मखदूम शाह दौलत याहिया मनेरी का 753 वां उर्स (753rd Urs In Maner Dargah) चल रहा है. अपने लाव लश्कर के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनेर दरगाह पहुंचे. खानकाह पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत खानकाह के गद्दीनशी सईद शाह तारिक़ इनायततुला फ़िरदौसी ने किया. उसके बाद नीतीश कुमार ने तजकिरा मखदूम ए मनेर नामक पुस्तक का विमोचन (Nitish Kumar released book in Maner) किया. इसके बाद नीतीश कुमार ने मनेर खानकाह स्थित मखदूम के हुजरे में रखे उनके कदमों के निशान वाले मन्नत पत्थर और उनके पैदाइश के वक्त वाली चौकी को नमन करते हुए आशीर्वाद लिया.

पढ़ें- दरगाह शरीफ पर चादर पोशी करने पहुंचे बिहार लोकायुक्त के सदस्य मिहिर कुमार झा एवं उनकी पत्नी

मनेर दरगाह में सीएम नीतीश ने की चादर पोशी: साथ ही नीतीश कुमार ने खानकाह परिसर का भी मुआयना किया और पिछले दो साल के बाद पहुंचे उर्स मेले में खानकाह के गद्दी नशी एवं तमाम लोगों से मुलाकात भी की. मुख्यमंत्री सीधे हजरत शेख कमालुद्दीन याहिया मनेरी के बड़ी दरगाह पहुंचे और दरगाह पर चादर पोशी करते हुए पूरे देश में अमन चैन की दुआ मांगी. गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनेर पहुंचे और उर्स मेले में भाग लिया. जिला प्रशासन की तरफ से इस बार काफी भव्य तरीके से उर्स मेले का आयोजन किया गया था. साथ ही उर्स मेले में देश एवं प्रदेश से आए किन्नर समाज के भी लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने किन्नर समाज के लोगों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना.

सीएम ने कहा: वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कई वर्षों से हम आते रहे हैं. बीच में कोरोना के कारण यहां नहीं आ पाए थे. लेकिन इस बार मौका मिला तो आए हैं और चादर पोशी की. साथ ही चरण स्पर्श भी किया. प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी ताकि प्रदेश में शांति बनी रहे और भाईचारे के साथ सभी लोग अपना पर्व मनाएं, यही कामना करता हूं. प्रदेश की जनता हमारी सरकार में काफी अमन चैन के साथ रहती है और अपना हर पर्व मानती है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 15, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details