पटना: देश आज करगिल पर विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर पूरा देश करगिल में शहीद हुए वीर जवानों की वीरता को नमन कर रहा है. इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
सीएम का ट्वीट, वीरता साहस और त्याग को नमन
1999 में आज ही के दिन भारत के वीर सपूतों ने करगिल की चोटियों से पाकिस्तानी फौज को खदेड़कर तिरंगा फहराया था. करगिल दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने मां भारती के चरणों में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को नमन किया. सीएम ने ट्वीट देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही देश की सेवा में लगे सैनिकों के वीरता की जमकर प्रशंसा की. सीएम ने अपने ट्वीट में कहा, कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा देश की सुरक्षा में जुटे सैनिकों की वीरता, साहस एवं उनके त्याग को सादर नमन.
पीएम ने शहीदों को किया नमन
गौरतलब है कि करगिल विजय दिवस के मौके पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. प्रधांनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं. यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है. इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया.