पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसान आंदोलन के प्रणेता रहे स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती पर उन्हें नमन किया. इसके साथ ही अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस पर उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजिल अर्पित की.
यह भी पढ़ें:गरीबी और गुमनामी में जी रहा अमर शहीद जुब्बा सहनी का परिवार, मजदूरी कर पाल रहा पेट
इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी मौजूद थे. बता दें कि स्वामी सहजानंद सरस्वती ने किसान आंदोलनों में बड़ी भूमिका निभाई थी. वहीं, भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान जुब्बा साहनी ने 16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाने के अंग्रेज इंचार्ज लियो वालर को आग में जिंदा झोंक दिया था. बाद में पकड़े जाने पर उन्हें 11 मार्च 1944 को उन्हें भागलपुर के केन्द्रीय कारगर फांसी दे दी गई थी.
उनके स्वतंत्रता आंदोलन में अपने सर्वस्व न्यौछावर करने को लेकर उन्हें हर साल आज के दिन याद किया जाता है.