बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने चेहल्लुम पर शोहदाये कर्बला को किया नमन - CM Nitish tweeted

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेहल्लुम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन एवं मैदान-ए-कर्बला के शहीदों को नमन किया. उन्होंने सभी से शान्तिपूर्ण तरीके से घर में इबादत करने की अपील की.

CM नीतीश कुमार
CM नीतीश कुमार

By

Published : Sep 28, 2021, 12:05 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने चेहल्लुम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन (Hazrat Imam Hussain) और तमाम शोहदाये कर्बला को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि पेश की और कहा कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है. उन्होंने कहा कि सबको इससे प्रेरणा लेकर नफरत के विरुद्ध इंसाफ, सच्चाई, भलाई और हक के परचम को बुलंद रखने का संकल्प लेना चाहिये. यही शोहदाये कर्बला के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार द्वारा गृह विभाग के कई योजनाओं का किया गया उद्घाटन, सभी आला अधिकारी रहे मौजूद

सीएम ने कहा कि चेहल्लुम (Chehallum) को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सद्भाव, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की प्रदेश एवं प्रदेश वासियों से अपील की.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना नितान्त आवश्यक है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. आप सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें. आप के सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

चेहल्लुम एक मुस्लिम पर्व है जिसे मुहर्रम के चालीसवें दिन मनाया जाता है. चेहल्लुम अजादारी असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाई जाती है. वास्तव में चेहल्लुम हजरत हुसैन की शहादत का चालीसवां होता है. इस दिन न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व में चेहल्लुम का आयोजन किया जाता है. वास्तव में इसका रिश्ता तो 'मरग-ए-यजीद' (इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद) से है.

ये भी पढ़ें- कमजोर हो गए या दबाव में हैं नीतीश कुमार, तारकिशोर प्रसाद से मांगेंगे इस्तीफा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details