पटनाःबोचहां विधानसभा सीट (Bochahan assembly seat) से वीआईपी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन (Musafir Paswan Passed Away) के बाद बिहार के सियासी गलियारे में शोक की लहर है. दिवंगत विधायक के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाए जाने के बाद बिहार विधानसभा परिसर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. सीएम ने कहा कि उनके निधन से बिहार को काफी क्षति हुई है.
इसे भी पढ़ें- बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ली अंतिम सांस
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार की रात मुसाफिर पासवान का निधन हो गया. वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पटना में भी हुआ और बाद में दिल्ली में हुआ. इसके बाद बीच में सूचना मिली थी कि सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन बीती रात तो अचानक उनका निधन हो गया. हमें सुबह में खबर मिली. बहुत ही दुख की बात है. हम इस दुख की घड़ी में परिवार सहित सब लोगों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत विधायक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.