पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायककर्पूरी ठाकुरकी 97वीं जयंती राजकीय समारोह के साथ आज मनाई जा रही. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है. साथ ही राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उनके तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया. इस मौके पर राज्यपाल के सचिव और राजभवन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे और जननायक को सभी ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर करीब सभी राजनीतिक दलों ने विभिन्न समारोह का आयोजन किया है.
भारत रत्न सम्मान देने की चर्चा
बता दें कर्पूरी ठाकुर ने 1952 में बिहार विधान सभा का पहली बार चुनाव जीता था और राजनीति में हमेसा अजेय ही रहे. बिहार के समस्तीपुर के पितौझिया गांव में जन्मे कर्पूरी ठाकुर का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है. कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर एक बार फिर बिहार के जननायक को भारत रत्न सम्मान देने की चर्चा चल पड़ी है.