पटना:आज कर्पूरी जयंती के अवसर पर बिहार विधानमंडल परिषद में अवस्थित कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्रियों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों ने दी कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि - कर्पूरी ठाकुर जयंती
बिहार विधानमंडल परिषद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव जाकर वहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
'बिहार में हो रहा सबका साथ सबका विकास'
मौके पर विधानसभा और विधान परिषद के सारे कर्मचारी मौजूद रहे. जदयू के विधान पार्षद रणवीर नंदन ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने गरीबों के उत्थान के लिए कई काम किए हैं. उसी तरह से मुख्यमंत्री भी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. पार्टी उनके बताए रास्ते पर चल रही है. वहीं, बिहार में 'सबका साथ सबका विकास' का काम भी अच्छे से हो रहा है.
कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव आएंगे सीएम
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्हें गरीबों का मसीहा के नाम से जाने जाता है. सभी पार्टियां आज उनकी जयंती मना रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उनके पैतृक गांव जाकर भी वहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.