पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दरोगा प्रसाद राय (Former Chief Minister Daroga Rai) की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. यह कार्यक्रम लोकसंवाद-1 अणे मार्ग में आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक आज, CM पूछेंगे दिए गए टास्क पर कितना हुआ काम
बता दें कि कोरोना के कारण नीतीश कुमार अपने आवास पर ही जयंती और पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं. वे किसी भी राजकीय समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. वहीं, दरोगा राय की जयंती समारोह के मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहे.