पटना: आज प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि (First PM Pandit Jawaharlal Nehru death anniversary) है. इस मौके पर देश भर में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. पटना जंक्शन गोलम्बर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा स्थल पर पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के आदम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें-बिहार: जातीय जनगणना को लेकर एक जून को होगी सर्वदलीय बैठक
पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि: पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पति कर सलामी ली. जिसके बाद एक मिनट का मौन धारण किया. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल के साथ कई गणमान्य लोग और पटना के जिला अधिकारी और एसएसपी मौजूद रहे.
राज्य सभा उम्मीदवार को नाम पर सीएम का जवाब: श्रद्धांजलि सभा से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जेडीयू की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार के नाम को लेकर सवाल पूछा. जिसपर सीएम ने चलते-चलते कहा कि बहुत जल्द सब मालूम चल जाएगा कि जेडीयू के तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार कौन होगा, आप लोग इंतजार कीजिए. बता दें कि जेडीयू की ओर से अभी तक राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कि गई है. जिसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP