बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदेश के पहले पशु विज्ञान विश्वविद्यालय भवन को लेकर CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक - cm nitish kumar

राजधानी पटना में बन रहे पहले पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पर सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की. सीएम ने प्रजेंटेशन देखकर विश्वविद्यालय भवन और कैंपस को बेहतर बनाने पर जोर दिया.

समीक्षा बैठक करते सीएम नीतीश

By

Published : Aug 28, 2019, 8:16 AM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार देर शाम अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक की. इसमें बिहार के पहले पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की कार्य प्रगति की जानकारी ली. सीएम ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रजेंटेशन भी देखा. साथ ही अधिकारियों को बेहतर कैंपस निर्माण को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री सचिवालय में समीक्षा बैठक करते हुए सीएम ने पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन का प्रजेंटेशन देखा. इसमें विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन, एकेडमी भवन, स्पोर्ट्स स्टेडियम और 12 सौ लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा. सीएम ने बैठक के दौरान वरीय अधिकारियों को साइट विजिट करने का निर्देश दिया.

अधिकारियों से मांगे सुझाव
इस दौरान सीएम ने विश्वविद्यालय की बेहतर डिजाइन के लिए अधिकारियों से सुझाव मांगे. सीएम ने विश्वविद्यालय में ग्रीन फील्ड एरिया और बेहतर लैब निर्माण पर जोर दिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार चाहती है कि पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का बेहतर भवन और अच्छा कैंपस बने.

मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई बैठक
बैठक में सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री प्रेम कुमार और मुख्य सचिव दीपक कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक का आयोजन मुख्य सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री चेंबर में हुआ. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति भी बैठक में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details