पटना:बिहार के पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी के विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) के बयान पर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish kumar on Sudhakar Singh) ने कहा है कि ऐसे (सुधाकर सिंह) लोगों को कोई नोटिस नहीं लेता है. नीतीश कुमार ने कहा है कि यह आरजेडी का मामला है. कोई क्या बोल रहा है यह तो वही लोग बता सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सुधाकर सिंह ने नीतीश को कहा 'शिखंडी' तो भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दे डाली नसीहत
''कोई क्या बोलता है यह तो वही लोग बताएंगे ना. यह तो इंटरनल पार्टियों का चीज है, जब सभी लोग मिलकर काम कर रहे हैं तो किसी भी पार्टी में इंटरनली जब कोई बोलता है तो पार्टी वाले ही ना उसको देखेंगे और हम तो उसको नोटिस भी नहीं लेते हैं. इन सब बातों का कोई बहुत मतलब नहीं है, इसका कोई अर्थ नहीं है. खाली प्रचार हो जाता है. इसीलिए ना सबको मौका मिलता है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
सुधाकर सिंह का बयान बर्दाश्त नहीं' : सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर तीखे शब्दों से हमला किया तो इसका पलटवार करते हुए जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मोर्चा संभाल लिया और सीधे तेजस्वी यादव से अपने विधायक पर कार्रवाई की मांग कर दी है. कुशवाहा ने कहा कि 'सुधाकर सिंह की नीतीश कुमार पर अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार और मेरा डीएनए एक है. सुधाकर सिंह के बयान से सीएम के चाहनेवाले आहत है और इस मामले में आरजेडी नेताओं के बयान भी आहत करनेवाले है.
JDU की सुधाकर सिंह पर कार्रवाई करने की मांग: बता दें कि बिहार में महागठबंधन सरकार के पांच महीने पूरे होने वाले हैं, लेकिन पहली बड़ी दरार सोमवार को तब सामने आई जब जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से अपने विधायक को नियंत्रित करने के लिए कहा. कुशवाहा ने उन्हें लालू प्रसाद-राबड़ी देवी सरकारों के दौर को याद करने के लिए भी कहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे व्यक्ति ने सत्ता में आने के बाद स्थिति को कैसे भुनाया. उन्होंने तेजस्वी यादव से अपने विधायक सुधाकर सिंह को नियंत्रित करने के लिए भी कहा, नहीं तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा.
'सुधाकर जैसे विधायकों को रोकें तेजस्वी' : कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही सुधाकर सिंह नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उन्होंने हाल ही में नीतीश कुमार की तुलना महाभारत की 'शिखंदी' (Sudhakar Singh Controversial Statement) से की, जिसने जेडीयू नेताओं के बीच नाराजगी पैदा कर दी. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव जी, कृपया अपने एक विधायक के बयान को ध्यान से सुनें और बयान देते समय उसे मर्यादा के महत्व के बारे में बताएं. वह 'शिकंदी' शब्द का उपयोग उस व्यक्ति के लिए कर रहा है जिसने मर्दानगी दिखाई और खौफनाक से उबारने में कामयाब रहा. स्थिति ऐसे समय में है जब कोई भी उनके (लालू प्रसाद और राबड़ी देवी) खिलाफ कुछ भी बोलने की हिम्मत नहीं कर रहा है."