पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ सालों से लगातार कई कार्यक्रमों में महात्मा गांधी के सिद्धांतों की चर्चा करते हैं. अब उस पर अमल लाने के लिए बापू के बताए 7 सामाजिक पाप के बारे में सरकारी स्कूल और प्रत्येक सरकारी विभाग के कार्यालय में लिखवा रहे हैं. सरकार की ओर से सचिवालय से लेकर कई स्कूल तक गांधी जी के बताएं सामाजिक पापकर्म को लिखवा भी दिया गया है. वहीं, इस पर सामाजिक कार्यकर्ता कई तरह के आरोप लगा रहे हैं.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सात पाप बताए थे जिसमें
- पहला सिद्धांत के बिना राजनीति
- दूसरा काम के बिना धन
- तीसरा विवेक के बिना सुख
- चौथा चरित्र के बिना ज्ञान
- पांचवा नैतिकता के बिना व्यापार
- छठा मानवता के बिना विज्ञान और
- सातवां त्याग के बिना पूजा
सरकारी भवनों पर लिखवाया जा रहा बापू के सिद्धांत
इन सात सामाजिक पापों को सीएम नीतीश कुमार बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूल से लेकर विभिन्न संस्थानों के परिसर में लिखवा रहे है. नीतीश कुमार इन सामाजिक पापों की बार-बार चर्चा भी करते हैं. इनके बारे में चर्चा करते समय उनका निशाना लालू परिवार भी होता है. उनका कहना है कि इससे लोगों में संदेश जायेगा और एक सभ्य समाज का निर्माण होगा.