पटना:राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) जदयू के कर्पूरी सभागार में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमत कम किया है, ये अच्छी बात है. हमलोग भी मिलकर बात करके पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करेंगे. ये केंद्र सरकार का अच्छा फैसला है. बिहार सरकार भी प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों को कम करेगी (petrol price in Bihar) इस सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग आपस में बातचीत कर फैसला लेंगे.
ये भी पढ़ें-पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपए और डीजल की कीमत 7.05 रुपए प्रति लीटर कम हुई
'अच्छा फैसला है, खुशी की बात है. हम लोग इसकी चर्चा कर ही रहे थे, केंद्र सरकार ने अच्छा फैसला लिया है. बिहार सरकार भी प्राइस कम करेगी. हम लोग आपस में बातचीत कर फैसला लेंगे. पिछली बार भी केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की प्राइस में कमी करने के बाद बिहार सरकार की तरफ से भी कमी की गई थी.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती:गौरतलब है किवाहनों में इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधनों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के सरकार के फैसले के बाद रविवार को पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7.05 रुपये प्रति लीटर कम हो गई. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की थी.