पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज नालंदा जिले के कई इलाकों का भ्रमण करेंगे. इस दौरान इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में मुख्यमंत्री लोगों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अस्थावां विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया था और कतरी सराय, अस्थावां, सरमेरा बिंद प्रखंड में जाकर पुराने साथियों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतें भी सुनी थी.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार अपने गृह जिले में करेंगे संवाद.. आम जनता से बातचीत के बाद लेंगे फीडबैक
अस्थावां विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण:आज भी मुख्यमंत्री कई प्रखंडों का दौरा करेंगे, इस दौरान लोगों से संवाद करेंगे और उनकी शिकायतें भी सुनेंगे. मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम अभी लगातार चलेगा. मुख्यमंत्री ने पहले अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था और अब नालंदा और राजगीर का दौरा कर रहे हैं. सीएम का इस तरह का कार्यक्रम अपने गृह जिले में 15-16 सालों बाद हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार के जनसंपर्क कार्यक्रम में पार्टी के कई मंत्री और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री जनसंपर्क कार्यक्रम के बाद शाम में पटना वापस लौट आएंगे.
17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा में सीएमः दरअसल नीतीश कुमार 17 मार्च से अपने गृह क्षेत्र नालंदा के दौरे पर हैं. आज यानी बुधवार को वो अस्थावां, बिंद और सरमेरा कतरीसराय के दौरे पर थे. इसके बाद 6 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक नालंदा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, संजय झा, सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार के अलावा पूर्व विधायक ई० सुनील मौजूद रहे.
सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा:बता दें कि सीएम का जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. सीएम नीतीश अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों में जा रहे हैं. उनके दौरे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. नालंदा में सीएम नीतीश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार इस दौरान प्रखंडों में जा जाकर पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. इस दौरान वो लोगों से उनके फीड बैक भी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नालंदा के कतरीसराय और अस्थावां विधानसभा पहुंचे CM नीतीश, कहा- 'हमेशा आप लोग की खिदमत में लगा रहूंगा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP