पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज मुजफ्फरपुर जाएंगे. सीएम वहां इथेनॉल प्लांट और लेदर पार्क का निरीक्षण करेंगे. जिले के मोतीपुर में 800 करोड़ की लागत से चार इथेनॉल प्लांट तैयार किया जा रहा है. साथ ही बेला औद्योगिक परिसर में लेदर गुड्स पार्क का निर्माण हो रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री दोनों जगहों पर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. कुल 10 एकड़ में 96 इकाई सह बिक्री केंद्र को विकसित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- CM ने की जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक, कहा- 'जल्द पूरी करें गंगाजल परियोजना'
मुजफ्फरपुर में इथेनॉल प्लांट और लेदर पार्क निर्माण कार्य: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में इथेनॉल प्लांट और लेदर पार्क निर्माण कार्य के वर्तमान स्थिति का जायजा (Inspection Of Leather Goods Park In Muzaffarpur) लेंगे. जिले में पिछले दिनों इथेनॉल प्लांट परिसर और सड़क निर्माण के लिये बनाये जा रहे डायवर्सन का स्थानीय मछुआरों ने काफी विरोध किया था. जिसके कारण कई समस्याएं पैदा हुई थी.