बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुजरात और हिमाचल के एग्जिट पोल पर बोले नीतीश- 'जनता मालिक है' - ईटीवी भारत बिहार

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसपर सबकी निगाह टिकी हुई है. इसी बीच आए एक्जिट पोल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जनता मालिक है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Dec 6, 2022, 1:10 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 6:43 PM IST

पटना : गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावपर एग्जिट पोल (Exit Poll On Gujrat Himachal) में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. इसपर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि जनता मालिक है. साथ ही उन्होंने कुढ़नी के चुनाव परिणाम पर कहा कि जनता मालिक है जो अपना फैसला देगी हमें स्वीकार होगा. हम इस पर कभी नहीं बोलते हैं.

यह भी पढ़ेंःमाजरा क्या है..! RJD और JDU के विलय पर जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने साधी चुप्पी

एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

अंबेडकर को नमन कियाःदरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल हुए थे. पटना हाईकोर्ट के पास स्थित मूर्ति पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण कर भीमराव अंबेडकर को नमन किया. इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमराव अंबेडकर संविधान रचयिता थे. भीमराव अंबेडकर के प्रति हमारे मन में बहुत सम्मान है. गरीब को पढ़ने का मौका उन्होंने संविधान के माध्यम से दिया है.


कटिहार का दौराः सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार दौरे को लेकर कहा कि गंगा नदी के बहाव के कारण कटिहार का कुछ इलाका का कटाव हुआ है. उसके बचाव के लिए कैसे काम होगा उसका निरीक्षण करने के लिए जा रहे हैं. हवाई निरीक्षण भी करेंगे और लैंड कर के नजदीक से जाकर भी चीजों को देखेंगे. जो होगा उसका समाधान किया जाएगा.

"हमने लालू यादव की सेहत की जानकारी फोन करके ली है. तेजस्वी प्रसाद यादव और लालू प्रसाद यादव के साथ डॉक्टर से हमारी बात हुई है. लालू प्रसाद यादव की सेहत बहुत अच्छी है. डॉक्टरों ने भी कहा है कि स्थिति बेहतर है. यह खुशी की बात है कि उनका ऑपरेशन सफल हो गया."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

Last Updated : Dec 6, 2022, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details