बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता में नमामि गंगे के कार्यक्रम में नहीं जाने और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) को भेजने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई दी है. मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी नमामि गंगे का कार्यक्रम जो यूपी में हुआ था उसमें कौन गया था. जो उस समय के डिप्टी सीएम सुशील मोदी थे, वही गए थे. उनके पास ही नगर विकास विभाग था, तो वह गए थे. अब तेजस्वी के पास विभाग है, इसलिए वो जा रहे हैं. (Tejashwi yadav meeting with pm narendra modi) (Tejashwi Yadav will attend Namami Gange)
पढ़ें-इस दिन PM मोदी से मिलेंगे तेजस्वी, जानें क्या है पूरा मामला?
'हमने तेजस्वी से आग्रह किया है कि चले जाइये': सीएम नीतीश ने कहा कि उस समय सुशील मोदी को हमने भेजा था. अब विभाग तेजस्वी यादव के पास है तो इन्हीं से हमने आग्रह किया आप ही चले जाइए. हमने दिल्ली में बैठक हुई थी तो बातचीत की ही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग क्या-क्या बोलते लिखते रहते हैं मालूम नहीं है. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब ये जाएंगे तो पूरी बात रखेंगे. हम लोगों की क्या इच्छा रही है गंगा नदी के विस्तार को लेकर.
"पिछली बैठक में कौन गए थे. उस समय डिप्टी सीएम सुशील मोदी थे उनके पास विभाग था तो उनको भेजे थे. इस बार डिपार्टमेंट तेजस्वी यादव के पास है. डिप्टी सीएम हैं इसलिए हमने आग्रह किया है कि आप ही चले जाइये. यूपी की बैठक में कौन गए थे? दिल्ली में तो हमने ही बात की थी. गंगा नदी के विस्तार के लिए और गंगा नदी के लिए क्या होना चाहिए, इसको लेकर हमलोगों की जो इच्छाएं हैं जब तेजस्वी जाएंगे तो सारी बात कहेंगे."- नीतीश कुमार, सीएम बिहार
तेजस्वी करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवइसी महीने 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. तेजस्वी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे, क्योंकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं रहेंगे. पीएम केंद्र प्रायोजित योजना नमामि गंगे के एक हिस्से का उद्घाटन करने के लिए कोलकाता में होंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी नेताजी सुभाष गोदी में भारतीय नौसेना के बेस पर मौजूद रहेंगी.
नमामि गंगे योजना क्या है?:सरकार ने गंगा नदी के प्रदूषण को समाप्त करने और नदी को पुनर्जीवित करने के लिए ‘नमामि गंगे’ नामक एक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन का शुभारंभ किया था. नमामि गंगे प्रोजेक्ट की 231 योजनाओं में गंगोत्री से शुरू होकर हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबद, बनारस, गाजीपुर, बलिया, बिहार में 4 और बंगाल में 6 जगहों पर पुराने घाटों का जीर्णोद्धार, नए घाट, चेंजिंग रूम, शौचालय, बैठने की जगह, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, आक्सीडेशन प्लान्ट बायोरेमेडेशन प्रक्रिया से पानी के शोधन का काम किया जाएगा.
गंगा की कुल लम्बाई 2525 किलोमीटर की है. गंगा का बेसिन 1.6 मिलियन वर्ग किलोमीटर का है. 468.7 बिलियन मीट्रिक पानी साल भर में प्रवाहित होता है, जो देश के कुल जल श्रोत का 25.2 प्रतिशत भाग है. इसके बेसिन में 45 करोड़ की आबादी बसती है. साथ ही गंगा पांच राज्यों से होकर गुजरती है. इसे राष्ट्रीय नदी भले ही घोषित किया गया हो पर यह राज्यों की मर्जी से ही बहती है.
लालू के खिलाफ सीबीआई जांच पर सीएम नीतीश का पलटवार: लालू यादव पर IRCTC Scam (CM Nitish on CBI investigation against Lalu yadav) के आरोप को लेकर सीबीआई ने जांच को दोबारा ओपन कर दिया है. सीबीआई की ओर से लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जांच शुरू करने के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम लोग महागठबंधन में आ गए हैं तो कार्रवाई होगी ही. दरअसल सीबीआई ने इस मामले में साल 2018 में जांच शुरू की थी और मई 2021 में जांच को बंद कर दिया गया था. बताया जाता है कि सीबीआई को लालू के खिलाफ आरोपों पर पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. इस मामले में लालू प्रसाद यादव के अलावा उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बेटी चंदा यादव और रागिनी यादव को भी अभियुक्त बनाया गया है.