पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पटना मेट्रो रेल निर्माण (CM nitish kumar on construction work of Patna metro) कार्य की प्रगति सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने भूमि अधिग्रहण की स्थिति, भूमि हस्तांतरण की स्थिति, कार्य प्रगति की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया की पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं.
पढ़ें :CM नीतीश की ऊर्जा विभाग के साथ बैठक, एक बार फिर बोले- पूरे देश में बिजली की एक दर हो
सीएम ने काम की समीक्षा की:आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण (Anand Kishor gave presentation to CM Nitish) के माध्यम से प्रधानमंत्री फुटपाथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है और इस योजनान्तर्गत 47 हजार 423 लाभुकों को ऋण प्रदान करा दिया गया है. आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के सब-वे अलाइन्मेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. पार्किंग, डिजास्टर मैंनेजमेंट सिस्टम आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई.
सीएम नीतीश ने पटना मेट्रो के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश:आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सात निश्चय-2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने इस योजना के उद्देश्य, कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्य योजना के अनुरूप पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके.