बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने दिया निर्देश- पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में लाएं तेजी - आनंद किशोर ने दिया सीएम नीतीश को प्रस्तुतीकरण

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की और पटना मेट्रो के निर्माण कार्य की प्रगति की अधिकारियों से जानकारी ली. सीएम ने पटना मेट्रो के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम जल्द पूरा कीजिए, जिससे लोगों को लाभ मिले, दोनों म्यूजियम को भी सब-वे से जोड़ें. पढ़ें पूरी खबर..

CM nitish kumar on construction work of Patna metro
CM nitish kumar on construction work of Patna metro

By

Published : Apr 1, 2022, 7:41 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पटना मेट्रो रेल निर्माण (CM nitish kumar on construction work of Patna metro) कार्य की प्रगति सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने भूमि अधिग्रहण की स्थिति, भूमि हस्तांतरण की स्थिति, कार्य प्रगति की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया की पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं.

पढ़ें :CM नीतीश की ऊर्जा विभाग के साथ बैठक, एक बार फिर बोले- पूरे देश में बिजली की एक दर हो

सीएम ने काम की समीक्षा की:आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण (Anand Kishor gave presentation to CM Nitish) के माध्यम से प्रधानमंत्री फुटपाथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फुटपाथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है और इस योजनान्तर्गत 47 हजार 423 लाभुकों को ऋण प्रदान करा दिया गया है. आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के सब-वे अलाइन्मेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. पार्किंग, डिजास्टर मैंनेजमेंट सिस्टम आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई.

सीएम नीतीश ने पटना मेट्रो के काम में तेजी लाने के दिए निर्देश:आनंद किशोर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सात निश्चय-2 के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने इस योजना के उद्देश्य, कार्यप्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्य योजना के अनुरूप पटना मेट्रो रेल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके.

पढ़ें- बिहार में शराबबंदी पर सीएम की समीक्षा बैठक पर उठे सवाल, विशेषज्ञों ने कहा-'मंशा ईमानदार, लेकिन और प्रयास की जरूरत'

दोनों म्यूजियम को भी सब-वे से जोड़ें:मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है. बिहार म्यूजियम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पटना म्यूजियम के और बेहतर ढंग से बन जाने के बाद पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी. पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम के बीच सब-वे टनल कनेक्शन का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करें. इसका निर्माण बेहतर ढंग से कराएं. टनल में बेहतर एयर सिस्टम एवं रौशनी का इंतजाम हो और लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखें.

सात निश्चय-2 पर सीएम ने कही ये बात:मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा निराश्रित एवं बेसहारा वृद्धजनों को आश्रय के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के क्रियान्वयन पर तेजी से काम शुरू करें. आश्रय स्थल में खाने-पीने, चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की व्यवस्था रखें. यहां वृद्धजनों के स्वस्थ एवं गरिमापूर्ण जीवनयापन के लिए जरूरी सुविधाओं का इंतजाम रखें.

बैठक में मौजूद थे कई अधिकारी:बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारीगण उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details