बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग गए BJP के साथ तो बोले नीतीश- ऊ तो वहीं था, तेजस्वी को देखकर कहा- इसको ही आगे बढ़ाना है - एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान

बिहार में होने वाले उपचुनाव (By Election In Bihar) को लेकर दोनों गठबंधन ने कमर कस ली है. अब चिराग पासवान गोपालगंज और मोकामा में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. जिसे लेकर सीएम नीतीश कुमार ने तंज कसा है.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By

Published : Oct 31, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 2:23 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा के गोपालगंज और मोकामा सीट पर हो रहेउपचुनावमें अब चिराग पासवान (Chirag Paswan Campaigning For BJP) बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि वो तो पहले से ही बीजेपी में ही हैं. हम लोगों के खिलाफ 2020 के चुनाव में कैंडिडेट खड़ा किया गया था तो कौन खड़ा करवाया था. वो ठीक ही जगह पर जा रहा हैं. वहीं, इस दौरान सीएम ने बगल में खड़े तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए एक बार फिर कहा कि अब हमको इनको ही आगे बढ़ाना है.

ये भी पढे़ंःBJP प्रत्याशी के पक्ष में आज मोकामा में रोड शो करेंगे चिराग, कल गोपालगंज में मांगेंगे वोट

'रामविलास को दिया था सम्मान':चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने उन्हें कितना सम्मान दिया था शुरुआती दौर में उनका कितना समर्थन किया था. नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान की दूसरी शादी को लेकर भी निशाना साधा और कहा बियाहवा तो जाकर दिल्ली में दूसरा न किए. लेकिन ये उन लोगों का अंदरूनी मामला है और पार्टी के लोगों की राय थी इसलिए हम लोग अलग हो गए.

"शुरुआती दौर में हमलोगों ने रामविलास पासवान का कितना समर्थन किया था, ये सब तो बच्चा है न जी. 17 में गलती कर दिए थे इसलिए फिर छोड़ कर हम लोग इधर आ गए हैं. हम लोगों को जो जानकारी मिली है गोपालगंज और मोकामा सीट पर आरजेडी के दोनों उम्मीदवार जीत रहे हैं. हम तो स्वास्थ्य के कारण नहीं जा सके लेकिन बातचीत तो होती ही रहती है"-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

'आरजेडी के दोनों उम्मीदवार जीत रहे हैं':वहीं, इस बीच सीएम ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब इन लोगों को आगे बढ़ाना है. 2017 में हम लोगों ने गलती किया तो फिर वापस आ गए हैं. गोपालगंज और मोकामा सीट पर बीजेपी की ओर से हो रहे जीत के दावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों को जो जानकारी मिली है आरजेडी के दोनों उम्मीदवार जीत रहे हैं. हम तो स्वास्थ्य के कारण नहीं जा सके लेकिन बातचीत तो होती ही रहती है.

मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव:आपको बता दें किबिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होने वाला उपचुनाव बीजेपी और महागठबंधन दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई मानी जा रही है. मोकामा में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी आरजेडी की उम्मीदवार हैं, जबकि ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी की प्रत्याशी हैं. वहीं गोपालगंज से महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने अपने प्रत्याशी के रूप में मोहन प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. अब चिराग पासवान बीजोपी के लिए दोनों जगहों पर चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

Last Updated : Oct 31, 2022, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details