पटना: इंडियन एयरफोर्स की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने जवानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जरूरी है. पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ सेना किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है. इसी का उदाहरण इंडियन एयरफोर्स ने पेश किया है.
पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा था कि सेना को पूरी तरह से अधिकृत कर दिया गया है. वो हर तरह से बदला ले सकती है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. उन्हें पूरा भरोसा है कि केंद्र सरकार देश की जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. उनकी भावनाओं का कद्र करेगी.