पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार बिहार यात्रा के लिए निकल पड़े हैं. आज पश्चिम चंपारण से वह अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. इसे लेकर वह पटना एयरपोर्ट से बाल्मीकि नगर रवाना हुए हैं. पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
जिलों की यात्रा पर निकले CM नीतीश, कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया रवाना - जदयू कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से बिहार के चार जिलों के दौरे पर निकल चुके हैं जिसकी शुरुआत वो पश्चिमी चंपारण से करेंगे. इस दौरान वो सभी चार जिलों में विकास कार्य की समीक्षा करेंगे. समीक्षा के दौरान जो भी त्रुटियां पाई जाएंगी उसको दुरूस्त करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को शुभकामना देने आए जदयू कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था. उनका साफ साफ कहना था कि 2020 में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि उन्होंने बिहार का विकास किया है. बता दें कि नीतीश कुमार आज से बिहार के चार जिलों के दौरे पर निकल चुके हैं जिसकी शुरुआत वो पश्चिमी चंपारण से करेंगे.
चार जिलों की यात्रा पर निकले सीएम
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जदयू कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे पहल भी सीएम ने चंपारण की धरती से ही अपनी यात्रा की शुरूआत की है. इस दौरान वो सभी चार जिलों में विकास कार्य की समीक्षा करेंगे. समीक्षा के दौरान जो भी त्रुटियां पाई जाएंगी उसको दुरूस्त करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.