पटना: शारदीय नवरात्र 2022 (Sharadiya Navratri 2022) के आठवें दिन आज महागौरी की पूजा हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) ने भी पटना में अगमकुआं शीतला मंदिर (Agamkuan Sheetla Temple in Patna) में पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही सीएम ने पूरे बिहार वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हर बार वह माता के दरबार में दर्शन के लिए आते हैं. उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगता है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने की पंडालों में मां दुर्गा की पूजा, राज्यवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामना
नीतीश कुमार ने शीतला मंदिर में पूजा की:सीएम ने अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर और शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर में पूजा की. उन्होंने देवी मां की पूजा अर्चना कर देश और राज्य की तरक्की और शांति के लिए प्रार्थना की. इस मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश और देशवासियो को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर आयोजन मंडल की ओर से सीएम नीतीश का चुनड़ी से पारम्परिक रूप से स्वागत किया.
"मैं तो हर साल यहां आता हूं और मां शीतला का दर्शन करता हूं. यहां आकर अच्छा लगता है. दशहरा पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है. सभी लोग इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोउल्लास के साथ मिलजुल कर मनाएं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
माता महागौरी की पूजा: हिंदू पंचांग के अनुसारशारदीय नवरात्रि 2022 की अष्टमी 3 अक्टूबर 2022 को है. इसे महाअष्टमी और दुर्गाष्टमी के (Ashtami Maa Mahagauri) नाम से भी जाना जाता है. इस दिन जगत जननी मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा होती है. देवी महागौरी के पूजन से पाप कर्म से छुटकारा मिलता है. नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का खास महत्व है. इस साल महा अष्टमी पर बहुत शुभ योग बन रहा है. जिसमें देवी की पूजा के दोगुना फल मिलेगा. वृषभ पर सवार मां महागौरी का रंग बेहद गौरा है, इसी वजह से देवी के इस स्वरूप को महागौरी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी ने कठोर तप से गौर वर्ण प्राप्त किया था. महागौरी करुणामयी, स्नेहमयी, शांत और मृदुल स्वभाव वाली हैं.