पटना: बिहार चुनाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया पहुंचे. उर्स के मुबारक मौके पर नीतीश कुमार ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान बिहार में अमन, चैन और तरक्की के लिये दुआएं मांगी.
CM नीतीश कुमार ने अलैह की मजार पर की चादरपोशी, मांगी अमन, चैन और तरक्की के लिए दुआएं - nitish kumar
बिहार चुनाव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और बिहार में अमन, चैन और तरक्की की दुआ मांगी.
मजार से मांगे बिहार के लिए दुआएं
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि समाज में ऐसा माहौल बनाए जिसमें प्रेम, सद्भाव और भाईचारा हो. उन्होंने कहा कि हम सब एक-दूसरे का सम्मान करें और मिल-जुलकर बिहार और मुल्क की तरक्की में योगदान दें.
अयातुल्लाह कादरी से किए मुलाकात
इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिनहाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्य के सुख, शांति और समृद्धि के लिये दुआएं मांगी. चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.