बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने उगते हुए सूर्य को किया अर्घ्य अर्पित - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से उगते हुए सूर्य को परिजनों के साथ अर्घ्य अर्पित किया.

सीएम नीतीश कुमार ने किया अर्घ्य अर्पित
सीएम नीतीश कुमार ने किया अर्घ्य अर्पित

By

Published : Nov 21, 2020, 9:22 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 10:48 AM IST

पटनाः चार दिनों तक चलने वाला छठ महापपर्व उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही समाप्त हो गया है. सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से उगते हुए सूर्य को परिजनों के साथ अर्घ्य अर्पित किया.

अर्घ्य अर्पित करते सीएम नीतीश.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा में शामिल हुए. उन्होंने अपने भाभी को अर्घ्य दिलवाया. राज्यवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस दौरान भी वह मास्क पहने नजर आए. जिसका साफ संदेश था कि कोरोना को लेकर सजग रहने की जरूरत हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने किया अर्घ्य अर्पित

बता दें कि, पूरे बिहार में शनिवार को अहले सुबह से ही छठ घाटों पर व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. सूर्य भगवान के दर्शन होते ही छठ वर्तियों ने उन्हें अर्ध्य दिया. उसके बाद तमाम विधी विधान के साथ छठ पूजा समाप्त हो गई और लोग धीरे-धीरे घाटों से अपने घरों की ओर चल पड़े.

टीका लगवाते नीतीश कुमार.

हालांकि कुछ लोगों ने अपने घर पर ही रहकर छठ पूजा को संपन्न किया. घरों की छत पर हौज बनाकर भगवान भास्कर की अराधना की और उगते सूर्य को अर्ध्य दिया. सारण, नालंदा, मोतिहारी, लखीसराय, पूर्णिया, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, मधुबनी, भोजपुर, प. चंपारण, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर सहित सूबे के सभी जिलों मेंं धूमधाम से छठ महापर्व का समापन हुआ.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छठ पूजा में शामिल हुए
Last Updated : Nov 21, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details