बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर जाने में देरी के सवाल पर सीएम ने साधी चुप्पी

बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की 132 वीं जयंती समारोह मनाई गई. इस अवसर पर सीएम ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मुजफ्फरपुर देर से जाने के सवाल पर बिना कुछ बोले ही वहां से निकल गए.

सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Jun 18, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 12:51 PM IST

पटना:बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह को आज उनके जयंती पर पूरा बिहार स्मरण कर रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 132 वीं जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

अनुग्रह नारायण सिंह जयंती समारोह

उनके जयंती पर विधान मंडल परिषद में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सीएम के अलावे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास एवं कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस मौके पर कई अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे.

सीएम नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर पर सीएम की चुप्पी
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अनुग्रह नारायण सिंह जी एक स्वतंत्रता सेनानी थे. ऐसे महान लोगों की याद में हर साल राजकीय समारोह आयोजित किया जाता है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. वो आधुनिक भारत और बिहार निर्माण करने वाले कार्यकर्त्ताओं में से एक थे. हम सब उनके सपनों की बिहार बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. हालांकि इस मौके पर सीएम मुजफ्फरपुर चमकी बुखार के बारे में सवाल से बचते दिखे. मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत पर देर से जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध ली. सीएम ने इस सवाल का जवाब देना उचित नहीं समझा.

Last Updated : Jun 18, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details