पटना:बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में भाजपा और जदयू एक बार फिर से आमने-सामने है. इस बार मामला कोइलवर पुल के उद्घाटन से जुड़ा है. दरअसल, कल यानी शनिवार को आरा को पटना से जोड़ने वाले कोइलवर पुल के दूसरे लेन का उद्घाटन (Inauguration Of Koilwar Bridge) किया जाना है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Central Minister Nitin Gadkari) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ना तो न्यौता मिला है और ना पोस्टर में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार ने कई संप हाउस का किया निरीक्षण, बरसात से पहले तैयारियों का लिया जायजा
पोस्टर से नीतीश कुमार आउट:आरा को पटना से जोड़ने वाले कोइलवर पुल का इंतजार बिहार वासी लंबे समय से कर रहे थे. दूसरी लेन का काम पूरा हो गया है. ऐसे में पुल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर शहर भर में कई पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में नीतीश कुमार की तस्वीर गायब है. वहीं कार्यक्रम को लेकर छपे आमंत्रण पत्र में भी उनका नाम नहीं है. मिल रही जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. जिसे लेकर अब सियासी गलियारे में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है.