बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोइलवर पुल के उद्घाटन से पहले घमासान, BJP के पोस्टर से सीएम नीतीश OUT, निमंत्रण पत्र से भी नाम नदारद - Bihar Politics

पटना से भोजपुर को जोड़ने वाले कोइलवर पुल के दूसरे लेन का उद्घाटन कल होने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. खास बात यह है कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे. ऐसे में उनका फोटो भी पोस्टर से गायब है. पढ़ें पूरी खबर....

कोईलवर पुल के दूसरे लेन का उद्घाटन
कोईलवर पुल के दूसरे लेन का उद्घाटन

By

Published : May 13, 2022, 9:22 PM IST

पटना:बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में भाजपा और जदयू एक बार फिर से आमने-सामने है. इस बार मामला कोइलवर पुल के उद्घाटन से जुड़ा है. दरअसल, कल यानी शनिवार को आरा को पटना से जोड़ने वाले कोइलवर पुल के दूसरे लेन का उद्घाटन (Inauguration Of Koilwar Bridge) किया जाना है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Central Minister Nitin Gadkari) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ना तो न्यौता मिला है और ना पोस्टर में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें:सीएम नीतीश कुमार ने कई संप हाउस का किया निरीक्षण, बरसात से पहले तैयारियों का लिया जायजा

पोस्टर से नीतीश कुमार आउट:आरा को पटना से जोड़ने वाले कोइलवर पुल का इंतजार बिहार वासी लंबे समय से कर रहे थे. दूसरी लेन का काम पूरा हो गया है. ऐसे में पुल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर शहर भर में कई पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में नीतीश कुमार की तस्वीर गायब है. वहीं कार्यक्रम को लेकर छपे आमंत्रण पत्र में भी उनका नाम नहीं है. मिल रही जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगे. जिसे लेकर अब सियासी गलियारे में तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है.

यह भी पढ़ें:विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे CM नीतीश, कहा- इतनी देर तक किसी सरकारी भवन में आग लगते नहीं देखा

कई बीजेपी नेता करेंगे शिरकत:उद्घाटन समारोह में बीजेपी के कई शीर्ष नेता शिरकत कर रहे है. जिनमें केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री जनरल डॉक्टर वीके सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित भाजपा के अन्य सांसद और विधायक शामिल रहेंगे. आपको बता दें कि पहले फेज के उद्घाटन कार्यक्रम में नीतीश कुमार मौजूद थे. लेकिन इस बार वह कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे. जानकारी के मुताबिक अंतिम दौर के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में नितिन गडकरी हिस्सा लेने बिहार पहुंचेंगे और उसमें नीतीश कुमार भी मौजूद रह सकते है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details