पटना:नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. आज शाम नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) रहे. बता दें कि महागठबंधन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कैबिनेट की ये पहली बैठक हुई जिसमें बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर निर्णय लिया गया. बैठक में कुल दो एजेंडे पर मुहर लगी.
ये भी पढ़ें-नीतीश का BJP पर निशाना- '2024 में हम रहें या न रहें, 2014 वाले नहीं रहेंगे'
25 अगस्त को होगा विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव: 24 अगस्त को बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए गया है और कैबिनेट ने उस पर मुहर लगाई है. 2 दिनों का यह विशेष सत्र होगा. जिसमें 24 अगस्त को महागठबंधन की सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. वहीं, 25 अगस्त को बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. विशेष सत्र की अनुमति राजभवन से ली जाएगी और इसीलिए आज कैबिनेट की ब्रीफिंग भी नहीं की गई. राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी.
महाधिवक्ता के एक्सटेंशन पर लगी मुहर: आज हुए कैबिनेट की बैठक में महाधिवक्ता ललित किशोर के एक्सटेंशन पर भी मुहर लग गई है. अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विस्तृत कैबिनेट की बैठक होगी. इससे पहले पांच अगस्त को ही एनडीए सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई थी और केवल 5 दिनों में बिहार में सरकार बदल गई. जिसके बाद आज महागठबंधन सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई.
ये भी पढ़ें-बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM