पटना:आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी के जीवन संगनी विमला तिवारी का निधन (Sivanand Tiwari wife passed away) हो गया. आरजेडी नेता की पत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. वहीं, लालू प्रसाद ने कहा कि वो एक सरल स्वभाव की महिला थीं.
ये भी पढ़ें- पत्नी की 16वीं पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजली, बेटे निशांत कुमार भी रहे मौजूद
शिवानंद तिवारी की पत्नी का निधन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि, स्व. बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. बिमला देवी के निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने शिवानन्द तिवारी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
लालू ने जताया शोक: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने विमला तिवारी के निधन पर गहरा शोक और दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वो एक सरल स्वभाव की संवेदनशील, धार्मिक व्यक्तित्व की मालकिन थीं. उनके निधन से मेरे परिवार का एक सच्चा दोस्त हमलोगों से बिछड़ गया है. उनका स्वभाव लोगों की मदद करना और सुख दुख में साथ निभाने की थी. उनके निधन से लालू परिवार के लिए व्यक्तिगत क्षति है.
राबड़ी देवी ने भी व्यक्त किया दुख: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी विमला तिवारी निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है.
प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक: उधर विमला तिवारी के निधन पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, मृत्यंजय तिवारी, ऋषि मिश्रा, सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं ने विमला तिवारी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे एक धर्मनिष्ठ महिला थी.
दिल्ली में चल रहा था इलाज: गौरतलब है कि विमला तिवारी का इलाज नई दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था. शिवानंद तिवारी चंद रोज पहले अपनी पत्नी को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया था. बता दें कि शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी भी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक हैं.