पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया (jagannath Pahadia) के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. गौरतलब है कि जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद बुधवार को निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें-बिहार के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री ने अपने शोक-संदेश में कहा है कि 'जगन्नाथ पहाड़िया एक प्रख्यात राजनेता थे. वे 03 मार्च 1989 से 02 फरवरी 1990 तक बिहार के राज्यपाल रहे थे. स्व. पहाड़िया जी बेहद मृदुभाषी, मिलनसार एवं लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उन्होंने लम्बे समय तक मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं केन्द्रीय मंत्री के रूप में देश की सेवा की थी. उनके निधन से पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.
पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का निधन प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक
स्वर्गीय जगन्नाथ पहाड़िया के सम्मान में बिहार सरकार ने आज दिनांक 20.05.2021 को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति और उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री सूर्य देव राय के निधन पर भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्देश दिया है.