बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश और तेजस्वी यादव ने इरफान खान के निधन पर जताया शोक, कहा-भारत ने एक सितारा खो दिया - इरफान खान

इरफान 2018 में बीमार होने के बाद इलाज के लिए ब्रिटेन गए थे. हालांकि स्वदेश वापसी के बाद हाल में 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की जो कि उनकी आखिरी फिल्म भी साबित हुई. इरफान खान पद्म श्री सम्मान से नवाजे जा चुके थे.

patna
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Apr 29, 2020, 6:56 PM IST

पटना: फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरा शोक और दुख व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा कि इरफान खान एक उत्कृष्ट और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता थे. सीएम ने दिवंगत आत्मा की चिर-शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भारतीय फिल्म जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. यही कारण है कि उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया. अपने अभिनय के कारण वे फिल्म प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय थे. मुख्यमंत्री ने दिवंगत अभिनेता के परिजनों और प्रशंसकों से दुख की घड़ी में धैर्य रखने की अपील की.

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी देवी ने भी इरफान खान के निधन को कला एवं संस्कृति जगत के लिए अपूर्ण क्षति बताया है. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से देश का एक उभरता हुआ फिल्मी सितारा बिछड़ गया है. इरफान खान ने बहुत ही कम उम्र में अपनी पहचान बॉलीवुड में बना ली, इनका अभिनय दिल की गहराई को छू लेता और मानव पटल पर असर छोड़ता था.

सोशल मीडिया में भी इरफान कर रहे ट्रेंड
इरफान खान के निधन पर सोशल मीडिया में भी लोग अपने शोक संदेश जारी कर रहे हैं. लोग उन्हें महान अभिनेता के साथ एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी भी बता रहे हैं. बता दें कि इरफान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. इरफान लाइफ ऑफ पाई', 'द नेमसेक' और 'हासिल' जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details