बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav Daughter: कात्यायनी से मिलने पहुंचे CM नीतीश, गोद में उठाकर दिया आशीर्वाद और प्यार - तेजस्वी यादव की बेटी

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए दिल्ली दौरे पर हैं. इसी बीच नीतीश, तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी से मिलने पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार ने कात्यायनी को गोद में उठाया और आशीर्वाद दिया.

Tejashwi Yadav Daughter Katyayani
Tejashwi Yadav Daughter Katyayani

By

Published : Apr 12, 2023, 4:29 PM IST

दिल्ली:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कुछ दिनों पहले ही दादा बने हैं. लालू परिवार में बेटी का जन्म हुआ है. चैत्र नवरात्र को जन्मी इस बच्ची का नाम दादा लालू ने ही रखा है. बच्ची का नाम कात्यायनी है. दिल्ली गए सीएम नीतीश बुधवार को तेजस्वी की बेटी को देखने पहुंचे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश के साथ बेटी कात्यायनी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में नीतीश कुमार ने अपनी गोद में कात्यायनी को उठा रखा है और मुस्कुरा रहे हैं. तस्वीरों में तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री दोनों दिख रहे हैं.

पढ़ें-Tejashwi Yadav Baby: 'तेजस्वी यादव को जिस दिन बेटी हुई.. उसी दिन हमने बधाई दे दी थी..'- CM नीतीश कुमार

कात्यायनी को देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार:डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया. तस्वीरों में तेजस्वी यादव के हाथ में एक गिफ्ट भी नजर आ रहा है. जब कात्यायनी को देखने सीएम नीतीश पहुंचे तो ये गिफ्ट उसे दिया. सीएम नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद रहे. इस दौरान ललन सिंह ने भी कात्यायनी को गोद में उठाया और उसे ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया.

सीएम नीतीश ने कात्यायनी को दिया तोहफा

दादा लालू ने रखा है नाम:तेजस्वी यादव की बेटी का नाम कात्यायनी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रखा है. नवरात्र के छठे दिन जन्मी बेटी का नाम मां के छठे स्वरुप पर ही रखा गया है. लालू और उनका पूरा परिवार नए मेहमान के आने से काफी खुश है. तेजस्वी ने सभी लोगों का बधाई देने के लिए आभार जताते हुए बेटी का नाम बताया था. साथ ही तेजस्वी यादव ने अपनी बिटिया की कई तस्वीरें भी साझा की थी.

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की गोद में बेबी कात्यायनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details